Advertisement
पीरटांड़ में मना भगत सिंह का शहादत दिवस
पीरटांड़ : पीरटांड़ हटिया मैदान में सोमवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए 23 मार्च को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की मांग की. कार्यक्रम में राजपुत्र, दिलीप नारायण सिंह, नंदकिशोर सिंह, […]
पीरटांड़ : पीरटांड़ हटिया मैदान में सोमवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए 23 मार्च को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की मांग की. कार्यक्रम में राजपुत्र, दिलीप नारायण सिंह, नंदकिशोर सिंह, अशोक परमार, राजू सिंह, बिशू मरांडी, मुरली साव, बिरजू साव, विजय पांडेय, विलियम टुडू आदि थे. कार्यक्रम के बाद रैली निकाली गई जो गिरिडीह पहुंची.
प्रेस क्लब की बैठक: जमुआ. सोमवार को डाकबंगला परिसर में शहादत दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की. इस दौरान भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में प्रेस क्लब कार्यालय भवन के लिए जमुआ पंसस को आग्रह करने से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया गया.
सदस्यों ने संरक्षक मनोरंजन दाराद को आर्थिक सहयोग देने के साथ-साथ रामनवमी के बाद क्लब की बैठक प्रत्येक माह के रविवार को कराने का भी निर्णय हुआ. मौके पर सुधीर कुमार सिन्हा, कंचन सिन्हा, प्रवीण कुमार, विजय चौरसिया, रामचंद्र हाजरा, मो इकबाल, अजीत राय, सुनील वर्मा, आशीष कुमार द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, नीरज कुमार, प्रमोद गुप्ता, अरविंद द्विवेदी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement