Advertisement
धार्मिक आयोजनों से भक्तिमय हुआ माहौल
डुमरी में महारुद्र यज्ञ, कलश स्थापना के साथ नवरात्र का अनुष्ठान शुरू डुमरी : डुमरी प्रखंड के असनासिंघा में सोमवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ शुरू हुआ. कलश यात्रा को लेकर आज सुबह से ही गांव में उत्साह का माहौल था. दुर्गा मंदिर के समीप बने यज्ञ मंडप […]
डुमरी में महारुद्र यज्ञ, कलश स्थापना के साथ नवरात्र का अनुष्ठान शुरू
डुमरी : डुमरी प्रखंड के असनासिंघा में सोमवार को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ शुरू हुआ. कलश यात्रा को लेकर आज सुबह से ही गांव में उत्साह का माहौल था. दुर्गा मंदिर के समीप बने यज्ञ मंडप से 351 महिलाएं व युवतियां कलश यात्रा के लिए निकली.
यज्ञाचार्य राधाकांत शास्त्री की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो भी शामिल हुए. हर हर महादेव व भगवान शंकर के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जमुनिया नदी तट पहुंचे. यहां मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरने का विधान संपन्न हुआ. नदी तट से वापस यज्ञ मंडप पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ.
इसके बाद पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश आदि धार्मिक अनुष्ठान हुए. शाम को आरती के बाद अखंड मानस पाठ व प्रवचन शुरू हुआ. अयोध्या के पंड़ित दिलीप शास्त्री, नमिता गोस्वामी, अनमनी गोस्वामी, साध्वी उमा व श्रीदंत दूबे का प्रवचन सुनने भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यह यज्ञ 27 मार्च तक चलेगा. कलश यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष टीपलाल महतो, उपाध्यक्ष नारायण महतो, सचिव रामलाल साहू, कोषाध्यक्ष विनोद साहू, मोहन साहू, शंभू महतो, ईश्वर महतो, सुरेश महतो आदि शामिल थे.
मां दुर्गा की आराधना में जुटे श्रद्धालु: मधुबन. मधुबन पंचायत के पुरनीटांड़ हनुमान मंदिर प्रांगण में कलश स्थापन के साथ नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हो गया है. यह कार्यक्रम गायत्री परिवार के लोगों ने किया. वहीं पालगंज पंचायत के करपरदारडीह में धूमधाम से नवरात्र मनाया जा रहा है. पुरनीटांड़ में भी पूजा की धूम है. मौके पर कर्मी देवी, रीमा देवी, गुड़िया देवी, रीमा कुमारी, सुशीला देवी, गीता देवी, सीता देवी आदि मौजूद थी.
आकर्षक झांकी के साथ हिंदू जागरूकता रैली: हजारीबाग रोड. सरिया प्रखंड के चौधरीडीह गांव में रामनवमी को लेकर भारतीय पुस्तकालय की ओर से आकर्षक झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान हनुमान की वेशभूषा में लोगों ने एक-दूसरे को लुभाया़ वहीं जय श्री राम व जय बजरंग बलि के जयकारों से क्षेत्र भक्तिमय हो गया़ इस वर्ष भी गांव में हिंदु जागरूकता निकाली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement