Advertisement
माइका खदान में दबकर बच्ची की मौत
तिसरी : लोकाय-नयनपुर थानांतर्गत मनसाडीह पंचायत के जेरूआ गांव की एक माइका खदान में दब कर पिपरा निवासी नारायण राय की दस वर्षीय पोती की मौत का मामला प्रकाश में आया है. खदान के धंसने से और भी कई लोगों के दबने की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन आनन-फानन में सभी को सुरक्षित […]
तिसरी : लोकाय-नयनपुर थानांतर्गत मनसाडीह पंचायत के जेरूआ गांव की एक माइका खदान में दब कर पिपरा निवासी नारायण राय की दस वर्षीय पोती की मौत का मामला प्रकाश में आया है. खदान के धंसने से और भी कई लोगों के दबने की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन आनन-फानन में सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.
हालांकि पिपरा के ग्रामीण इस संबंध में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. इधर, जिस बच्ची की मौत खदान में दबने से हुई है, उसकी लाश को किसी गुप्त स्थान पर रखा गया है. चूंकि यह घटना अवैध उत्खनन के दौरान हुई है, इसलिए माइका से जुड़े लोग कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.
तिसरी प्रखंड में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. माइका खदान में चाल धंसने से पूर्व में तीन व्यक्तियों की एक साथ मौत हो गयी थी और इसकी भनक थाने को नहीं लगने दी गयी थी. यहां तक कि ऐसे हादसे में हुई मौत पर घरवाले रो भी नहीं पाते. लोकाय-नयनपुर के थाना प्रभारी मिसिर उरांव ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement