डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर स्थित बंद पत्थर खदान में सोमवार को डूबे व्यक्ति का शव को ढूंढ़ने का काम मंगलवार को भी जारी रहा. समाचार लिखे जाने तक शव को खदान से नहीं निकाला गया है.
ज्ञात हो कि बरवाचातर निवासी पतिलाल मांझी(28 वर्ष) स्नान करने के क्रम में सोमवार को खदान में जमा पानी में डूब गया था. स्थानीय लोगों ने शव को निकालने का प्रयास किया था. लेकिन सफलता नहीं मिली थी.
जानकारी मिलने पर विधायक जगरनाथ महतो मंगलवार को बेरमो के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों ने तीन घंटे तक प्रयास किया. परंतु शव नहीं मिला. विधायक श्री महतो ने दूरभाष पर उपायुक्त को इस मामले की जानकारी देकर मैथन से गोताखोर बुलाने का अनुरोध किया है.
मौके पर डुमरी के सीओ मनोज कुमार व निमियाघाट थाना प्रभारी रंजीत रोशन समेत कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे. विधायक ने बताया कि धनबाद के डीसी ने मैथन से गोताखोर की टीम को प्रतापपुर जाने का निर्देश दिया है. बुधवार को मैथन के गोताखोर खदान में शव को खोजेंगे.