Advertisement
समाहरणालय के स्टोर रूम में लगी आग
गिरिडीह. समाहरणालय स्थित स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार को आग लग गयी. इससे लाखों का सामान जल गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. डीएसओ रामचंद्र पासवान ने इसकी सूचना तत्काल अगिAशमन विभाग को दी. दमकल पहुंचने पर आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया लेकिन स्टोर रूम में […]
गिरिडीह. समाहरणालय स्थित स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार को आग लग गयी. इससे लाखों का सामान जल गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. डीएसओ रामचंद्र पासवान ने इसकी सूचना तत्काल अगिAशमन विभाग को दी.
दमकल पहुंचने पर आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया लेकिन स्टोर रूम में रखे 20, 15 व 10 केवीए के तीन जेनेरेटर तथा 100 लीटर डीजल व पांच पंखा जलकर खाक हो गया. साथ ही स्टोर रूम में रखे कई कागजात भी जल गये. सामग्री की कीमत छह लाख रुपये से ऊपर आंकी गयी है.
झारनेट का भी कार्य रहा बाधित : अगलगी के कारण झारनेट में लगी मशीन जैसे एक रोटर, एक पावर प्लांट व केबल खराब हो गया. मशीन व केबल खराब होने से झारनेट का कार्य बाधित हो गया. झारनेट में खराब हुई सामग्री की कीमत लगभग पांच लाख आंकी गयी है. इस संबंध में झारनेट स्टोर रूम के ऑपरेटर तुलसी पासवान ने बताया कि डीसी आवास के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण ही घटना घटी है.
स्टोर रूम में रखे कई महत्वपूर्ण कागजात भी खाक हो गये. किसी प्रकार दो-चार फाइल को बाहर किया गया. आग लगने की सूचना मिलते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार, एसडीओ जुल्फिकार अली समेत कई कार्यालय कर्मी व पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement