Advertisement
आंदोलन के बाद पठन-पाठन शुरू
गिरिडीह : विद्यालय की बच्चियों के साथ छेड़खानी के आरोपों में घिरे एक शिक्षक के मामले को लेकर सदर प्रखंड के महेशलुंडी में स्कूली बच्चों द्वारा मंगलवार को किये गये आंदोलन का असर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पड़ा है और बुधवार से विद्यालय में पठन-पाठन का काम शुरू किया गया है. बुधवार को सदर […]
गिरिडीह : विद्यालय की बच्चियों के साथ छेड़खानी के आरोपों में घिरे एक शिक्षक के मामले को लेकर सदर प्रखंड के महेशलुंडी में स्कूली बच्चों द्वारा मंगलवार को किये गये आंदोलन का असर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पड़ा है और बुधवार से विद्यालय में पठन-पाठन का काम शुरू किया गया है.
बुधवार को सदर प्रखंड के बीइइओ अबुल वफा विद्यालय पहुंचे और विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई को शुरू करवायी. इस दौरान झामुमो नेता हरगौरी साहू छक्कू और विद्यालय के नव प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ बैठक भी की. बैठक में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश भी दिया गया. श्री वफा ने बताया कि मवि महेशलुंडी में शिक्षण कार्य का सुचारु रूप से संचालन का निर्देश डीएसइ द्वारा दिया गया है. इसी निर्देश के आलोक में वह विद्यालय पहुंचे और शिक्षण कार्य को सुचारु किया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से यहां पर बच्चों की वार्षिक परीक्षा ली जायेगी.
10 शिक्षकों का विद्यालय में हुई प्रतिनियुक्ति : छेड़खानी की घटना के बाद हुए हंगामे को लेकर विद्यालय में 10 नये शिक्षकों को विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गिरिडीह के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार उमवि गपैय के शिक्षक फुलीत मुमरू, उमवि बदगुंदाकला के शिवशंकर मंडल, उमवि बरहमोरिया के संजीत कुमार, उमवि बजटो के राजेश कुमार सिंह और प्रदीप कुमार चौधरी, मवि बंदरकुप्पी के अशोक तुरी और नवीन कुमार, सीआरपी राजेंद्र पांडेय, उमवि बेरदोंगा के सुरेश कुमार मंडल और नारायण दास की प्रतिनियुक्ति मवि महेशलुंडी में की गयी है. वहीं बुधवार को विद्यालय के एक पारा शिक्षक ने भी विद्यालय में योगदान दिया है.
जांच को पहुंचे पुलिस अधिकारी : इधर, छेड़खानी के मामले की जांच के लिए बुधवार को कांड के अनुसंधानकर्ता एससी झा महेशलुंडी पहुंचे. श्री झा ने पीड़ित छात्राओं से मुलाकात की और बयान भी लिया. श्री झा ने बताया कि छात्राओं की तबीयत खराब रहने के कारण बुधवार को 164 का बयान दर्ज नहीं कराया जा सका है. मामले का अनुसंधान भी जारी है.
विद्यालय के संचालन के लिए 18 को बैठक : मवि महेशलुंडी विद्यालय के सुचारु संचालन के लिए गुरुवार को विद्यालय परिसर में जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ बैठक रखी गयी है. इस बैठक को लेकर एक पत्र भी डीएसइ कार्यालय से जारी किया गया है. बैठक में डीएसइ के अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी, महेशलुंडी की मुखिया, प्रबंधन व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्य, मवि महेशलुंडी के अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement