गिरिडीह : सीसीएल ओपेन कास्ट के पीछे शनिवार की सुबह डीएसपी शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान और कोयला बरामदगी के बाद पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दर्ज प्राथमिकी में पकड़ी गयी बैलगाड़ी के 10 गाड़ीवान के अलावा गपई व मंडाटांड़ निवासी सुरेश मंडल, बुधु मंडल, भोला मंडल, नंदलाल मंडल, योगेन्द्र मंडल, तिलकधारी राणा, रामचंद्र मंडल, हेमलाल मंडल, रोहित मंडल, कृष्णा मंडल, सुंदर वर्मा, मनोज मंडल, जीतन मंडल, किशोर मंडल, सुरेन्द्र मंडल, लक्ष्मण मंडल, लक्ष्मण महतो, दीपक वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, पिंटू राणा, दीपक राणा, संतोष मंडल, हरि मंडल, फागू मंडल, खोशी मंडल शामिल है.
इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजय कुमार साहु ने बताया कि शनिवार को चलाये गये अभियान के दौरान कोयला लदा 10 बैलगाड़ी के साथ 10 गाड़ीवान को गिरफ्तार किया गया था. गाड़ीवान से पूछताछ के क्रम में पता चला कि भूतनाथ इलाके में अवैध कोयला की खदानों का संचालन गपई व मंडाटांड़ के इन लोगों के द्वारा किया जाता है. इसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं शनिवार को गिरफ्तार किये गये लोगों को जेल भेज दिया गया है.