Advertisement
ओसीपी की मिट्टी बाहर भेजने का विरोध
हरिपुर : काजोड़ा एरिया के हरिशपुर स्थित माधवपुर सीएमएटी तथा केआरएल के संयुक्त सहयोग से चलायी जा रही ओसीपी पैच की मिट्टी फेश से काट कर एनएच दो में सड़क निर्माण के लिये भेजा रहा है. हरिशपुर ग्राम के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में निरीक्षण के आये अंडाल बीडीओ मानस पांडा और पंचायत समिति […]
हरिपुर : काजोड़ा एरिया के हरिशपुर स्थित माधवपुर सीएमएटी तथा केआरएल के संयुक्त सहयोग से चलायी जा रही ओसीपी पैच की मिट्टी फेश से काट कर एनएच दो में सड़क निर्माण के लिये भेजा रहा है. हरिशपुर ग्राम के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में निरीक्षण के आये अंडाल बीडीओ मानस पांडा और पंचायत समिति सभापति कालोवरण मंडल को जानकारी दी.
ग्रामीणों ने बताया कि फेश से मिट्टी काटकर ओबी में डंप करना चाहिए ताकि कोयला उत्पादन के बाद जमा किये गये मिट्टी को दोबारा ओसीपी में भरा जा सके, लेकिन ऐसा नहीं कर मिट्टी सड़क निर्माण के लिये भेजा जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से यह कार्य चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार गांव आया और निजी जमीन से मिट्टी मांगा, कुछ ग्रामीणों ने अपनी जमीन से मिट्टी देने की अनुमति प्रदान कर दी ताकि इसी बहाने तालाब का निर्माण हो जाये.
मिट्टी कटायी का कार्य शुरू होने के बाद काजोड़ा एरिया महाप्रबंधक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मिट्टी काटने का काम बंद करावा दिया. और कुछ दिन बाद ही यह जानकारी मिली कि माधवपुर सीएमएटी केआरएल द्वारा चलायी जा रही ओसीपी पैच में हाइवा डंपर के माध्यम से ओसीपी फेश से मिट्टी लादकर धुपचुड़िया स्थित एनएच दो सड़क के किनारे गिराया जा रहा है. अंडाल बीडीओ ने कहा कि मिट्टी कैसे और किस नियम के तहत दे रहा है, उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है. जानकारी लेने के बाद उचित कार्यवाई की जायेगी. केकेएससी के संयुक्त महासचिव गुरुदास चक्रवर्ती का कहना है ओसीपी से मिट्टी काटकर एनएच दो में भेजना गलत है, इसकी जांच होनी चाहिए और यदि कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा.
पूर्व सांसद सह सीएमएस के महासचिव आरसी सिंह का कहना है कि किसी अधिकारी को मिट्टी बेचने का अधिकार नहीं है. इसके पहले भी काजोड़ा एरिया में मिट्टी डीवीसी अंडाल को बेचा था तब पूर्व महाप्रबंधक का तबादला हो गया था. सीआइएल को भी मिट्टी बेचने का अधिकारी नहीं है, केवल कोयला बेच सकता है. मिट्टी ओबी में जमा करने का नियम है. काजोड़ा एरिया के जीएम एनके त्रिपाठी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement