सीआरपीएफ को करना पड़ा मोर्टार का उपयोग
सोनो/गिरिडीह : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत नक्सल प्रभावित मुड़वाला मंदिर के समीप शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 100 चक्र फायरिंग होने की खबर है.
महेश्वरी स्थित सीआरपीएफ 215 कंपनी के सहायक कमांडेंट राजेश बरनाला ने बताया कि मुड़वाला मंदिर के समीप जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सीआरपीएफ ने चरकापत्थर पुलिस के साथ घेराबंदी कर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, लेकिन ऐन वक्त पर नक्सलियों ने पुलिस घेराबंदी की भनक पाकर जंगल से पहाड़ की ओर भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी.
इसमें सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ द्वारा फिप्टी वन मोर्टार से दो उच्च विस्फोटक बम दागे गये.
झाझा स्थित 215 कंपनी के सीआरपीएफ जवान व कोबरा बटालियन भी शाम को मौके पर पहुंच गये थे. सहायक कमांडेंट राजेश बरनाला के अलावे चरकापत्थर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु दलबल के साथ मौके पर मौजूद रह कर दिशा–निर्देश दे रहे थे. पुलिस की इस कार्रवाई में नक्सलियों के लिए खाना बना रहा रसोइया शंकर यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो विशनपुर गांव के विजो यादव का पुत्र है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी.