17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची की मौत के बाद वाहन फूंक डाला

मां गंभीर रूप से घायल पुलिस ने संभाली स्थिति गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कैलीबाद स्थित न्यू पुलिस लाइन के पास सोमवार को एक मालवाहक वाहन ने एक महिला व दो वर्षीय बच्ची को धक्का मार दिया. घटना में कैलीबाद निवासी पवन मंडल की बेटी अनमोल कुमारी की मौत हो गयी, वहीं उसकी पत्नी […]

मां गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने संभाली स्थिति
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कैलीबाद स्थित न्यू पुलिस लाइन के पास सोमवार को एक मालवाहक वाहन ने एक महिला व दो वर्षीय बच्ची को धक्का मार दिया. घटना में कैलीबाद निवासी पवन मंडल की बेटी अनमोल कुमारी की मौत हो गयी, वहीं उसकी पत्नी पूजा मंडल घायल हो गयी. दुर्घटना करने के बाद चालक वाहन को लेकर भागने लगा.
चालक द्वारा वाहन को भगाते देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और पपरवाटांड़ के पास पीछा कर वाहन को रोक लिया और वाहन में आग लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल अंचल के पुलिस निरीक्षक रामलाल राम, थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, सअनि जुगल सिंह और एनके मिश्र पहुंचे. पुलिस को देख वाहन पर आग लगाने वाले फरार हो गये. थाना प्रभारी ने दमकल को सूचना दी. दमकल की टीम पहुंची और आग को बुझाया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.
ठोकर की मांग : इधर घटना के बाद लोगों ने आबादी वाले जगहों पर ठोकर और सतर्कता का चिह्न् लगाने की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव और सुरेश मंडल ने कहा है कि जिला प्रशासन को आबादी वाले जगहों पर ऱफ्तार पर अंकुश लगाने के लिये कदम उठाना चाहिए.
गांव में पसरा मातम : इधर बच्ची की मौत की खबर से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही गांव में मातम है. परिजनों व ग्रामीणों को यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अनमोल उन्हें छोड़ कर चली गयी. घटना से सबसे ज्यादा आहत मृत बच्ची का चाचा है. घटना की सूचना पर जेएमएम नेता हरगौरी साहू छक्कू, करहरबारी मुखिया अर्जुन रवानी, महेशलुंडी की मुखिया सुनीता देवी, भागीरथ मंडल, शिवनाथ साव, सुरेश मंडल पहुंचे और परिजनों का ढांढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें