Advertisement
फर्जीवाड़ा कर खाते से निकाले 2.16 लाख रुपये
प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर अपराध पीरटांड़ : पीरटांड़ में बैंक खाते से फर्जी तरीके से 3 से 9 मार्च के बीच दो लाख सोलह हजार रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत अंतर्गत करिहारी निवासी पारा शिक्षक होरिल साव के बैंक ऑफ […]
प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर अपराध
पीरटांड़ : पीरटांड़ में बैंक खाते से फर्जी तरीके से 3 से 9 मार्च के बीच दो लाख सोलह हजार रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत अंतर्गत करिहारी निवासी पारा शिक्षक होरिल साव के बैंक ऑफ इंडिया पीरटांड़ स्थित खाते से साइबर अपराधियों ने 2.16 लाख रुपये टपा लिये. जब इसकी जानकारी भुक्तभोगी को हुई तो उन्होंने इसकी लिखित सूचना पीरटांड़ थाना व बैंक प्रबंधक को दी.
होरिल साव का कहना है कि तीन मार्च को पैसे की जांच के लिए बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम गया था. उस समय उनके खाते में एक लाख 94 हजार रुपये जमा थे. इसी दिन 22 हजार रुपये जमा कराये गये थे. फिलहाल खाते में मात्र 54 रुपये शेष हैं. उन्होंने बताया कि बैंक डिटेल के अनुसार उनके खाते से 3 से 9 मार्च के बीच जो पैसे की निकासी की गई है. वहीं बैंक प्रबंधक अशोक कुमार साह का कहना है कि एटीएम कार्ड बदल जाने व पिन नंबर लिक हो जाने के कारण ऐसा हुआ है.
होरिल साव के पास जो एटीएम है उसमें खिरोधर प्रसाद का नाम अंकित है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. वहीं पीरटांड़ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि पीरटांड़ में इस तरह की घटनाएं जोर पकड़ने लगी हैं. पिछले दिनों बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक से पैसे की निकासी हो चुकी है. दोनों बैंकों के एटीएम से ही पैसे की निकासी की गई है. दोनों मामलों में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement