Advertisement
गड्ढे में डूबने तीन बच्चे की मौत
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कोड़वाडीह गांव में रविवार की सुबह एक गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की. बताया जाता है कि कोड़वाडीह गांव में ईंट बनाने के क्रम में बने गड्ढे में जल जमाव हो गया […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कोड़वाडीह गांव में रविवार की सुबह एक गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की. बताया जाता है कि कोड़वाडीह गांव में ईंट बनाने के क्रम में बने गड्ढे में जल जमाव हो गया था.
रविवार की सुबह मधवा के अख्तर की दो बेटी करीना दो वर्ष और जरीना चार वर्ष तथा कोड़वाडीह निवासी इसलाम का तीन वर्षीय पुत्र महफूज उक्त इलाके में खेलने चला गया. तीनों पास के पानी भरे गड्ढे में गिर गये. जब तक मामले की जानकारी परिजनों को होती, तब तक देर हो चुकी थी और तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बाद में परिजनों ने तीनों का शव निकाला.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया. लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि तीन मासूमों की इतनी दर्दनाक मौत हो सकती है. इधर, घटना की सूचना पर मीडियाकर्मी और पुलिस भी पहुंचे. परिजनों ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें किसी से शिकायत नहीं. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि तीन बच्चों की मौत की सूचना पर गस्ती दल को भेजा गया था. मृतक बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने शिकायत करने और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement