19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में पांच की मौत, 12 घायल

डुमरी : गिरिडीह जिला के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार-शनिवार को हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 लाग जख्मी हो गये. पहली घटना में निमियाघाट थानांतर्गत लटकटो जंगल के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर शुक्रवार की देर शाम मारुति वैन और बाइक के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौके […]

डुमरी : गिरिडीह जिला के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार-शनिवार को हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 लाग जख्मी हो गये. पहली घटना में निमियाघाट थानांतर्गत लटकटो जंगल के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर शुक्रवार की देर शाम मारुति वैन और बाइक के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
बताया जाता है कि गिरिडीह निवासी शमी अख्तर पारसनाथ स्टेशन से मारुति वैन (जेएच 10एच 1717) किराये पर लेकर शुक्रवार की शाम अपने घर जा रहा था. लटकटो जंगल के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जेएच 11के/3236) से मारुति की सीधी टक्कर हो गयी. मारुति सवार शमी अख्तर व बाइक सवार चुंगलो निवासी सीसीएलकर्मी सुरेंद्र मंडल की मौके पर मौत हो गयी. इस हादसे के बाद वैन चालक फरार हो गया. थाना प्रभारी आरके राणा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
गिरिडीह प्रतिनिधि के अनुसार मुफस्सिल थाना इलाके में गुरुवार को हुई अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना बनियाडीह के पास घटी. यहां पर ट्रक द्वारा चकमा दिये जाने से बाइक सवार चिलगा निवासी नरेश दास घायल हो गया. साथ ही गिरिडीह कॉलेज के पास मोतीलेदा निवासी बालेश्वर तुरी को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. घटना में बालेश्वर को चोट आयी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर गांडेय थाना इलाके में गुरुवार को एक बाइक पलटने से बाइक सवार गांडेय निवासी पंकज कुमार घायल हो गया. पंकज का भी इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
इधर, जमुआ थाना अंतर्गत चुंगलो निवासी सीसीएल सुरक्षा कर्मी सुरेंद्र मंडल(58 वर्ष) का शव गांव पहुंचने से मायूसी छा गयी.
बताया जाता है कि धावाटांड़-लटकटो के बीच हुई सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी थी. सुरेंद्र गिरिडीह सीसीएल में कार्यरत था. घटना के समय वह रजरप्पा जा रहा था. उसका शव गांव पहुंचने पर गांव में मातम छा गया. पंचायत के मुखिया दिनेश मंडल, सीसीएल कर्मी रतन मंडल, दशरथ मंडल, बासुदेव मंडल, मेघलाल मंडल, दिलीप मंडल, मुकेश मंडल, त्रिभुवन मंडल, पंसस उमाचरण पहाड़ी आदि ने शोक व्यक्त किया है.
राजधनवार. धनवार-रेंबा पथ पर पलंगी के पास बाइक से गिर जाने से जख्मी हुए पिंडराबाद (जमुआ) निवासी गणोश शंकर राम (19)की मौत हो गयी. इस बाबत मृतक के पिता गोपाल राम ने धनवार थाना में पिंडराबाद के ही बाइक चालक मुन्ना रविदास उर्फ हेमलाल रविदास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना बुधवार देर शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार गणोश शंकर राम धनवार इंटर की परीक्षा देने आया था.
शाम को वह मुन्ना रविदास के साथ बाइक से पिंडराबाद लौट रहा था. इसी क्रम में पलंबी के पास वह बाइक से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार लाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बेंगाबाद. महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बहादुरपुर मोड़ के पास गुरुवार को एक ट्रैक्टर व टाटा मैजिक के बीच भिड़ंत हो गयी. इसमें टाटा मैजिक में सवार तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि भिड़ंत के बाद टाटा मैजिक पलट गया और पेड़ से जा टकराया. इस घटना में अरुण तिवारी, मनोहर कुमार व सीताराम मुमरू घायल हो गये. तीनों का इलाज बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. बेंगाबाद. मधुपुर मुख्य मार्ग पर रातडीह गांव के पास शनिवार की देर शाम को एक टाटा मैजिक ऑटो और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया निवासी मो रजाउल व मो इलियास शामिल हैं.
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. पुलिस ने ऑटो और बाइक को कब्जे में ले लिया है. हालांकि ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है. बगोदर. बगोदर-सरिया रोड पर विवेकानंद स्कूल के पास गुरुवार को एक सुमो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में गाड़ी पर सवार संतोष रविदास उर्फ गिरधारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गय़े घायलों का उपचार राजकीय अस्पताल बगोदर में कराया गया़ बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. बगोदर थाना में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है़
कैसे हुई घटना : बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला निवासी संतोष रविदास अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को सुमो (जेएच10एएन-7788) से सरिया जा रहे थ़े इसी क्रम में विवेकानंद स्कूल के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और एक पेड़ से जा टकरायी़ दुर्घटना में हरिजन टोला निवासी संतोष रविदास की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं विनोद दास, वृजमोहन दास, अजय दास घायल हो गय़े घटना की सूचना मिलते हुए परिजन पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल में भरती कराया. संतोष रविदास के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें