गिरिडीह : एलओसी में गोलीबारी में शहीद हुए भारतीय जवानों की घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका. इस दौरान भाजपाइयों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी.
भाजपा के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा निरंतर भारतीय जवानों पर हमला किया जा रहा है. अब तो पाकिस्तान ने सारी हदों को पार कर दिया है.
उन्होंने कहा कि पहले भारतीय सैनिक के सिर काट लिये गये थे. अब गोलीबारी कर पांच भारतीय सैनिक की हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि इस मामले में रक्षा मंत्री का जो बयान आया है, वह काफी दु:खद है. सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है.
अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाय. उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाने की जरूरत है. पुतला दहन के दौरान इनके अलावा राजेंद्र राय, सदानंद राम, भागीरथ मंडल, शिवाजी सिंह, बिजेंद्र आदि उपस्थित थे.