Advertisement
रिवॉल्वर का भय दिखाकर नाबालिग को अगवा किया
गावां : प्रखंड स्थित पसनौर में रिवाल्वर का भय दिखाकर नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग की मां ने बुधवार को गावां थाना में आवेदन देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की देर शाम पसनौर निवासी शिबू मोदी का […]
गावां : प्रखंड स्थित पसनौर में रिवाल्वर का भय दिखाकर नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग की मां ने बुधवार को गावां थाना में आवेदन देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगायी है.
आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की देर शाम पसनौर निवासी शिबू मोदी का पुत्र रोहित कुमार(25 वर्ष) अचानक घर में घुस आया और उसकी पुत्री का हाथ पकड़कर खींचने लगा. जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो मेरे मुंह में रिवाल्वर डाल दिया. उसने शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी.
इसके बाद उसकी पुत्री को जबकर बाइक पर बिठाकर भाग गया. आवेदन में रोहित के पिता शिबू मोदी, सोना देवी व प्रियंका कुमारी को भी आरोपी बनाया गया है. पुअनि प्रशांत कुमार ने बताया कि उक्त संबंध में नाबालिग की मां के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement