13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में धांधली पर भड़के विधायक

गिरिडीह : भाजपा विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने सोमवार को शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी से निर्माणाधीन तीन सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता देख कर विधायक बिफर पड़े. उन्होंने मौके पर मौजूद विभाग के जेई को जमकर फटकार लगायी. कहा कि निर्माण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक ने […]

गिरिडीह : भाजपा विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने सोमवार को शहरी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी से निर्माणाधीन तीन सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता देख कर विधायक बिफर पड़े. उन्होंने मौके पर मौजूद विभाग के जेई को जमकर फटकार लगायी. कहा कि निर्माण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
विधायक ने आज टावर चौक से न्यू बरगंडा, अंबेडकर चौक से महिला कॉलेज मोड़ एवं सुभाष चौक से मधुबन वेजिज तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. बताया कि उक्त तीनों सड़क की अनुशंसा उन्होंने ही पूर्व में की थी. कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद भी पीडब्ल्यूडी की ओर से देर से काम शुरू कराया गया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य घटिया तरीके से कराया जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर उन्होंने आज निरीक्षण किया.
उधर विधायक द्वारा निरीक्षण करने की सूचना मिलने पर विभाग के जेई भी वहां पहुंचे. विधायक ने उनसे निर्माण कार्य की जानकारी ली और तीनों सड़क निर्माण कार्य का प्राक्कलन मांगा. कहा कि विकास कार्यो में धांधली बरदाश्त नहीं की जायेगी. कार्य की गुणवत्ता पर उनकी टीम नजर रखेगी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि संवेदकों को भी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
लापरवाही बरतने वाले संवेदकों के खिलाफ भी जांच होगी. दोषी पाये जाने पर काली सूची में नाम दर्ज कराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद बिजेंद्र यादव, संजीत सिंह, संजय सिंह, दीपक शर्मा, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, अधिवक्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, दीपक स्वर्णकार, प्रमोद गुप्ता, प्रकाश प्रशांत, सुनील पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें