डुमरी (गिरिडीह) : डुमरी रेफरल अस्पताल में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल से प्रसव कराने आयी एक महिला के ऊपर सिलिंग से लटका पंखा गिर गया. इस हादसे में महिला को मामूली चोट आयी.
बताया जाता है कि निमियाघाट थाना क्षेत्र क कुल्ही निवासी लालचंद महतो की पत्नी सीता देवी रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने सहिया शांति देवी के साथ पहुंची थी. अस्पताल प्रबंधन उसे जेनरल वार्ड में भरती किया था. इस दौरान छत के सिलिंग पर लटका पंखा का कड़ी टूट गया और पंखा उसके ऊपर गिर गया. घटना के बाद अस्पताल कर्मी पूरे मामले को रफा–दफा करने में जुट गये.
जानकारी मिलने पर जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल अस्पताल पहुंचे और प्रसव कराने पहुंची महिला का हालचाल पूछा. कांग्रेसी नेता बैजनाथ महतो ने भी कहा कि अस्पताल में कुव्यवस्था का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पंखा गिरने से प्रसव कराने आयी महिला को चोट नहीं आयी है. इस हादसे के बाद अस्पताल में लगे पंखा आदि पर विशेष ध्यान रखा जायेगा.