प्रधानमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन चित्र परिचय : 4 – धरना पर बैठे ग्रामीण गिरिडीह. गांडेय प्रखंड अंतर्गत सिजुआ में हॉल्ट निर्माण को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने सोमवार को समाहरणालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने की. धरना के दौरान लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि सिजुआ में हॉल्ट का निर्माण होने से सैकड़ों मजदूर व आम लोगों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी. फिलहाल यहां के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए छह से आठ किमी पैदल चलना पड़ता है. ग्रामीणों के लिए आवागमन का एकमात्र साधन रेल ही है. इस संबंध में कई बार रेल अधिकारियों के समक्ष धरना-प्रदर्शन भी किया गया और कई बार मधुपुर-गिरिडीह रेल पथ को जाम भी किया गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस संबंध में अनुशंसा की गयी है. बावजूद सिजुआ में हॉल्ट का निर्माण नहीं किया जा रहा है. इससे लोगों में रोष है. सिजुआ में हॉल्ट बन जाने से बेंगाबाद व गांडेय के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. धरना के बाद प्रधानमंत्री के नाम डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर शिबू मुर्मू, अर्जुन प्रसाद यादव, राजू पासवान, प्रकाश यादव, तुलसी सिंह, गोपाल यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति ने दिया धरना
प्रधानमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन चित्र परिचय : 4 – धरना पर बैठे ग्रामीण गिरिडीह. गांडेय प्रखंड अंतर्गत सिजुआ में हॉल्ट निर्माण को लेकर आसपास के ग्रामीणों ने सोमवार को समाहरणालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने की. धरना के दौरान लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement