गिरिडीह : कर्तव्यहीनता के आरोप में गावां थाना प्रभारी रामचंद्र रजक को निलंबित कर दिया गया है. थाना प्रभारी पर यह कार्रवाई एसपी क्रांति कुमार ने किया है. बताया जाता है कि पिछले दिनों गावां थाना क्षेत्र के बिशनीटीकर व नावाडीह गांव में कुछ लोगों द्वारा अफीम की खेती करने का खुलासा होने और एसपी के नेतृत्व में फसल को नष्ट करने के बाद एसपी श्री कुमार ने यह कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रामचंद्र रजक पर आरोप है कि थाना से महज पांच किमी दूरी पर अवैध तरीके से अफीम की खेती करने की जानकारी उपलब्ध करने में थानेदार असफल रहे, जबकि जहां पर खेती हो रही थी वहां तक सड़क भी गयी हुई है. मामले की पुष्टि एसपी क्रांति कुमार ने की है. श्री कुमार ने कहा कि कर्तव्यहीनता के आरोप में गावां थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है.