22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ वर्षों से भेलवाघाटी में विद्युत व्यवस्था ठप

देवरी. प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाये गये 25-25 केबीए का दो ट्रांसफॉर्मर जल गये हैं. फलस्वरूप गांव में पिछले डेढ़ वर्षों से विद्युत व्यवस्था ठप है. इस बाबत ग्रामीण सलामत अंसारी, इसलाम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मकबूल मियां, सलामत मियां, हबीब मियां, मुमताज अंसारी, अनवर मियां, जागो मुर्मू, सुखदेव मुर्मू, एतवा […]

देवरी. प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाये गये 25-25 केबीए का दो ट्रांसफॉर्मर जल गये हैं. फलस्वरूप गांव में पिछले डेढ़ वर्षों से विद्युत व्यवस्था ठप है. इस बाबत ग्रामीण सलामत अंसारी, इसलाम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मकबूल मियां, सलामत मियां, हबीब मियां, मुमताज अंसारी, अनवर मियां, जागो मुर्मू, सुखदेव मुर्मू, एतवा मुर्मू आदि का कहना है कि गांव में ट्रांसफॉर्मर जल जाने की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गयी है. बावजूद जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदले नहीं गये है. फलत: लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने गांव में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदल कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है. इधर, भेलवाघाटी पंचायत के पंसस अख्तर अंसारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर भेलवाघाटी में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें