28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरा व्यवसायी प्रवीण भाई बने मुनिश्री

मधुबन : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन के तलेटी तीर्थ का प्रांगण बुधवार को मुमुक्षुओं की दीक्षा से संबंधित अनुष्ठानों में सक्रिय रहा. यहां जैनाचार्य आचार्य कीर्तियशसूरी जी महाराज के समक्ष मुंबई के हीरा व्यवसायी समेत पांच लोगों ने दीक्षा ग्रहण की. दीक्षा ग्रहण करनेवाले मुमुक्षुओं की नामकरण विधि भी संपन्न हुई. प्रवीण भाई […]

मधुबन : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन के तलेटी तीर्थ का प्रांगण बुधवार को मुमुक्षुओं की दीक्षा से संबंधित अनुष्ठानों में सक्रिय रहा. यहां जैनाचार्य आचार्य कीर्तियशसूरी जी महाराज के समक्ष मुंबई के हीरा व्यवसायी समेत पांच लोगों ने दीक्षा ग्रहण की. दीक्षा ग्रहण करनेवाले मुमुक्षुओं की नामकरण विधि भी संपन्न हुई.
प्रवीण भाई बने मुनिश्री: दीक्षा लेने के बाद हीरा व्यवसायी प्रवीण भाई झावेरी का नाम मुनिश्री सौम्ययश विजयजी महाराज, चंद्रिकाबेन का नाम साध्वीश्री चंद्रप्रभा श्री जी महाराज, कोकिला बेन का नाम साध्वीश्री कर्तव्य दर्शिता श्री जी महाराज, मोक्षा कुमारी का नाम साध्वीश्री जयप्रज्ञा श्री जी महाराज एवं निशि कुमारी का नाम साध्वीश्री तपप्रज्ञा श्री जी महाराज घोषित किया गया.
और तन गयी करुणा की चादर : इस दीक्षा ग्रहण विधि से पहले वर्षादिन की यात्रा सहित सभी अनुष्ठान हर्षोल्लास व शास्त्र की मर्यादा के साथ संपन्न हुआ. इससे पहले गत मंगलवार की रात आठ बजे मुमुक्षुओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में परिवार के बच्चों ने अपने दिल की बात रखी. इस दौरान माहौल करुण हो गया. उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी.
दो परिवार से हैं पांचों मुमुक्षु : दीक्षा लेने वाले पांच मुमुक्षुओं में से तीन लोग एक ही परिवार के हैं. मुंबई के हीरा व्यवसायी प्रविणभाई झावेरी, पत्नी चंद्रिका बेन और उनके भाई की पत्नी कोकिला बेन तथा कुमारी मोक्षा व कुमारी निशि भी सगी बहनें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें