22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंडाटांड़ पंचायत भवन में मैं हूं चैंपियन कार्यक्रम

गिरिडीह. सदर प्रखंड के पिंडाटांड़ पंचायत में यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित मैं हूं चैंपियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया कंचन कुमारी ने की, जबकि संचालन योगेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया. जिला समन्वयक प्रेरणा भारती ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, पोषण शिक्षा व रोजगार पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रही है. इसका लाभ ग्रामीण […]

गिरिडीह. सदर प्रखंड के पिंडाटांड़ पंचायत में यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित मैं हूं चैंपियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया कंचन कुमारी ने की, जबकि संचालन योगेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया. जिला समन्वयक प्रेरणा भारती ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, पोषण शिक्षा व रोजगार पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रही है. इसका लाभ ग्रामीण समुदाय को भी मिल रहा है. सरकारी व गैरसरकारी स्तर पर किये गये प्रयास से कई बेहतर परिणाम सामने आये हैं. लेकिन, बेहतर तालमेल नहीं होने के कारण लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो रही है. इसके लिए तमाम लोगों को आगे आने की जरूरत है. ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सके और हम सर्वांगीण विकास की ओर आगे बढ़ सके. कहा कि खेल व संस्कृति को बढ़ाने के लिए लोगों के बीच खेलकूद का सामान भी वितरित किया जायेगा. मुखिया कंचन कुमारी ने कहा कि यहां के युवक व युवतियों में काफी प्रतिभा है. जरूरत है उनकी क्षमता निखारने की. शिक्षक लखन प्रसाद वर्मा ने युवकों को खेल की ओर प्रेरित किया और अपने स्तर से भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर रेखा, काजल, रुक्मिणी, संजू, बालगोविंद, श्रीकांत, सुनील, सुरेंद्र आदि की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम में गौतम सागर राणा, बहादुर महतो, रामकिशुन वर्मा, संजय, पंकज, विक्रम, संतोष, आनंद, बबिता, सुनीता, आरती, विनिता, पूजा, ममता, अर्पणा, निक्की भी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें