दीक्षा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में जुटे लोगचित्र परिचय: मुमुक्षु मधुबन. सम्मेद शिखर तलेटी तीर्थ में आचार्य श्रीमद्विजय कीर्तियशसूरिश्वर जी महाराज के सान्निध्य में 15 फरवरी को भी पांच लोग दीक्षा ग्रहण करेंगे. तलेटी तीर्थ द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि 15 फरवरी को दीक्षा लेने वालों में अरुणाबेन कीर्तिलाल, शलिनीबेन विमलभाई, सोनमबेन श्रीपालभाई, पलकबेन अरविंद भाई और जितेंद्र भाई शाह आदि शामिल हैं. गौरतलब हो कि इससे पहले नवंबर, दिसंबर और 18 जनवरी को भी यहां दीक्षा महोत्सव का आयोजन हो चुका है. 11 फरवरी को भी पांच लोग दीक्षा ग्रहण करने वाले हैं. 11 फरवरी को दीक्षा ग्रहण करने वालों में मुंबई के प्रख्यात हीरा व्यवसायी प्रवीण भाई शांतिलाल महेता, चंद्रिकाबेन प्रवीणभाई महेता, कोकिलाबेन नानु भाई मेहता, मोक्षा कुमारी शैलैशभाई वोहेरा और निशी कुमारी शैलेशभाई वोहेरा शामिल हंै. पुण्यशाली को मिलता है दीक्षा का सौभाग्य : आचार्यआचार्य ने बताया कि दीक्षा पाने का काम सामान्य नहीं है. यह अति दुर्लभ कार्य है. पुण्यशाली आत्मा को ही यह सौभाग्य मिलता है. इधर, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. 11 और 15 फरवरी को आयोजित होनेवाले इस दीक्षा कार्यक्रम को लेकर दीपक मेपानी समेत कई लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. दीक्षा कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
BREAKING NEWS
तलेटी तीर्थ: 15 को पांच लोग लेंगे दीक्षा
दीक्षा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में जुटे लोगचित्र परिचय: मुमुक्षु मधुबन. सम्मेद शिखर तलेटी तीर्थ में आचार्य श्रीमद्विजय कीर्तियशसूरिश्वर जी महाराज के सान्निध्य में 15 फरवरी को भी पांच लोग दीक्षा ग्रहण करेंगे. तलेटी तीर्थ द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि 15 फरवरी को दीक्षा लेने वालों में अरुणाबेन कीर्तिलाल, शलिनीबेन विमलभाई, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement