27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचास हजार के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी क्रांति कुमार के सूचना तंत्र से नगर पुलिस ने जाली नोट के धंधेबाज को गुरुवार की रात बड़ा चौक के समीप गिरफ्तार किया है. अपराधी गांडेय थानांतर्गत शहरपुरा का सिराज अंसारी है. सिराज मुफस्सिल थाना इलाके […]

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी क्रांति कुमार के सूचना तंत्र से नगर पुलिस ने जाली नोट के धंधेबाज को गुरुवार की रात बड़ा चौक के समीप गिरफ्तार किया है. अपराधी गांडेय थानांतर्गत शहरपुरा का सिराज अंसारी है. सिराज मुफस्सिल थाना इलाके के बरवाडीह में अस्थायी तौर पर एक किराये के मकान में रहता था.
सूचना आयी काम : बताया जाता है कि नकली नोट का यह कारोबार नेपाल व बांग्लादेश के रास्ते हो रहा है.
हालांकि पुलिस अभी इस बिंदु पर कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है. शुक्रवार को नगर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि एसपी श्री कुमार को जिला में कुछ लोगों द्वारा नकली नोट खपाने की सूचना मिली थी.
गुरुवार को सूचना मिली कि सिराज नामक व्यक्ति बड़ा चौक में नकली नोट खपाने आया है. इसी सूचना पर छापेमारी कर 50 हजार रुपये नकली नोट के साथ सिराज को बड़ा चौक से रंगे हाथ दबोचा गया.
जल्द हटेगा परदा : डीएसपी ने बताया कि नकली नोट खपाने के काम में कुछ और लोगों का भी नाम आया है, जिसका खुलासा अभी नहीं किया जा सकता. पुलिस इस दिशा में काम कर रही है. जल्द ही पूरे मामले से परदा हटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बाबत नगर थाना में कांड संख्या 46/15 भादवि की धारा 420, 489(बी), 489 (सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है.
बॉक्स
धनबाद से लाता था जाली नोट
जाली नोट के साथ पकड़े गये सिराज ने पुलिस को बताया कि वह धनबाद के मामा नामक व्यक्ति के संपर्क में था. वह पिछले तीन वर्षो से इस धंधे से जुड़ा हुआ है. मामा ही उसे जाली नोट देता था. मामा ही उसे जाली नोट के लिये कभी धनबाद के निरसा कभी गोविंदपुर तो कभी धनबाद रेलवे स्टेशन बुलाता था. यहीं पर वह 60 फीसदी कीमत पर जाली नोट खरीदता था और गिरिडीह में पांच से दस फीसदी का फायदा लेकर दूसरे व्यक्ति को दे देता था.
बॉक्स
कोयला मजदूर थे सॉफ्ट टारगेट
पकड़े गये आरोपी ने बताया कि उससे लिया जानेवाला जाली नोट साइकिल से कोयला बेचने वाले मजदूरों के बीच खपाया जाता था. इन मजदूरों के कम-पढ़े लिखे होने के कारण जाली नोट को खपाने में परेशानी नहीं होती थी. सिराज ने पुलिस को बताया है कि उसके कई ग्राहक मुर्गियाटेंगरी, डांडीडीह में भी हैं.
बॉक्स
नोट को पकड़ना मुश्किल
पुलिस के द्वारा पकड़े गये जाली नोट को एक नजर में देखने पर कोई भी धोखा खा जायेगा. नोट को काफी बारीकी से बनाया गया है. बताया जाता है कि नोट के कागज में मामूली अंतर है. पकड़े गया जाली नोट असली नोट के मुकाबले कुछ मोटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें