Advertisement
चेहरा पहचानो का विजेता बता 80 हजार की ठगी
जमशेदपुर : चेहरा पहचानो टाटा सफारी पाओ का विजेता बताकर कर्नाटक के बलोरी गांव निवासी चांद बासा से 80 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. ठग गिरोह ने चांद को टाटा सफारी देने के लिए जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी में बुलाया था. यहां आने के बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई. शुक्रवार को चांद […]
जमशेदपुर : चेहरा पहचानो टाटा सफारी पाओ का विजेता बताकर कर्नाटक के बलोरी गांव निवासी चांद बासा से 80 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. ठग गिरोह ने चांद को टाटा सफारी देने के लिए जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी में बुलाया था. यहां आने के बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई. शुक्रवार को चांद बासा इसकी शिकायत लेकर सिटी एसपी कार्यालय पहुंचे.
चांद ने बताया कि उन्होंने अमीर खान का चेहरा पहचाना था. इसके बाद उन्हें 08651097458 नंबर से फोन कर बताया गया कि आपका जवाब सही है. उन्होंने गाड़ी के लिए बैंक खाता नंबर देकर 15 हजार रुपये डालने को कहा. कुछ दिन बाद फिर खाता में पैसा डालने को कहा. इस तरह कुल 80 हजार रुपये जमा करा लिये.
इसके बाद गिरोह के लोगों ने उसे टेल्को के टाटा मोटर्स कंपनी के पता पर बुलाया. जमशेदपुर आने के बाद फोन करने को कहा. शहर आने के बाद चांद ने गिरोह के लोगों को फोन किया. इसपर उन लोगों ने फिर से आठ हजार रुपये जमा करने को कहा. चांद ने बताया कि वह कर्नाटक के बलोरी गांव में चिकन शॉप का दुकान चलाता है. ठग गिरोह के चक्कर में फंस कर उन्होंने 80 हजार रुपये गंवा दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement