चित्र परिचय : 22 – पत्रकारों से बातचीत करते तिलकधारी प्रसाद सिंह देवरी. कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हित में गंभीरता से विचार करें. उन्होंने कहा कि मानसून की कृपा से इस वर्ष धान की बेहतर फसल हुई है लेकिन राज्य में कहीं भी धान की खरीदारी नहीं करायी गयी है. इससे किसान खुले बाजार में औने-पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को चतरो में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि पिछले वर्ष पैक्सों में धान की खरीदारी करने वाले पैक्स को राशि का भुगतान भी नहीं हो पाया है. कृषि यंत्र, खाद्य व बीज में मिलने वाली सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को परेशानी हो रही है. इलाके में लचर विद्युत व्यवस्था के कारण लोग परेशान हैं. इलाके में पेयजल की भी समस्या है. असको स्थित जलमीनार में बिजली के अभाव में चालू नहीं हो पाया है. मौके पर कांग्रेसी नेता रघुनंदन प्रसाद सिंह, यूथ अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, बच्चु नारायण राय, किशोर सिंह, हाड़ी राय, बाल मुकुंद राय, परमेश्वर राय, कृष्णा आदि मौजूद थे.
किसानों के हित में विचार करें सरकार : तिलकधारी
चित्र परिचय : 22 – पत्रकारों से बातचीत करते तिलकधारी प्रसाद सिंह देवरी. कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हित में गंभीरता से विचार करें. उन्होंने कहा कि मानसून की कृपा से इस वर्ष धान की बेहतर फसल हुई है लेकिन राज्य में कहीं भी धान की खरीदारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement