गिरिडीह. सरकारी स्कूलों में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बीइइओ ने जोर दिया हे. बुधवार को नेहरू मध्य विद्यालय में गिरिडीह अंचल वन व बीआरसी में गिरिडीह अंचल टू के शिक्षकों की अलग-अलग बैठक हुई.
बैठक में बीइइओ ने बाल समागम का भाउचर जमा करने तथा विद्यालय पंजी को संधारण करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षकों से प्रतिदिन पाठ्य योजना तैयार कर उसी के अनुरूप पढ़ाई करें. उन्होंने नामांकन के अनुपात में बच्चों की उपस्थिति 60 से 70 प्रतिशत करने की हिदायत दी. साथ ही पढ़ाई के साथ बच्चों की नैतिक शिक्षा पर भी ध्यान देने को कहा.
बीइइओ ने वार्षिक कार्य योजना एवं बजट तैयार करने का भी निर्देश दिया. बीआरसी में हुई बैठक की अध्यक्षता बीइइओ अबुल वफा ने की. नेहरू मध्य विद्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता बीइइओ मथुरा प्रसाद पांडेय ने की. इस दौरान बीपीओ मोहिनी तिर्की, संकुल साधनसेवी सदानंद प्रजापति, कामता प्रसाद, रितेश वर्णवाल, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद थे.