गावां : प्रखंड के जंगलों में नक्सलियों की लगातार गतिविधि को देखते हुए गावां थाना पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने रविवार को प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गावांे में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. रविवार की अलसुबह पुलिस की टीम ने बलथरवा, तिलैया, ओड़पोड़ो़, जिबड़ी़, पसनौर, केन्दुआडीह, लोडि़याटांड़ आदि गावों के जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. बता दें कि 28 जनवरी की रात माओवादियों ने पसनौर गांव स्थित मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था.
साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक करने के बाद दहशत फैलाने के लिए कई जगह पोस्टर बाजी की थी. शनिवार की अहले सुबह प्रखंड के चिहुंटिया, बगालीबारा, तिलैया समेत कई जगहों में नक्सली परचा चिपका हुआ पाया गया था. नक्सलियों की लगातार गतिविधि को देखते हुए गावां थाना प्रभारी रामचंद्र रजक व सीआरपीएफ कमांडेंट की अगुआई पुलिस ने जंगलों की खाक छानी. थाना प्रभारी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.