जमुआ : पंचायत समिति की मासिक बैठक बुधवार को हरला पंचायत सचिवालय सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रमुख सोनी चौरसिया ने की. बैठक में पूर्व में लिये गये प्रस्ताव की समीक्षा की गयी व 13वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करने हेतु ग्राम सभा के माध्यम से योजना पारित करने पर चर्चा हुई.
यह भी प्रस्ताव लाया गया कि जो सदस्य अपने–अपने पंचायत में योजना का चयन नहीं कर सकें हैं, वे आज ही योजना का चयन कर पारित करा लें. पंसस सूर्यनारायण देव, रंधीर वर्मा, रामानंद सिंह, पोदीना देवी, मो कुदूस ने पंचायत सचिवालय भवन अधूरा छोड़ दिये जाने का मामला उठाया और कहा कि मलुआटांड़, कुरहोबिंदो, धोथो में अभिकर्ता द्वारा अनियमितता बरती गयी है.
इस पर बीडीओ ने कहा कि पंचायत सचिवालय भवन निर्माण में मनरेगा व बीआरजीएफ से राशि दी जाती है. अब मुखिया राशि की निकासी कर अधूरे पड़े पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण कार्य करायेंगे. बीडीओ ने बताया कि अब तक 302 मनरेगा कूप पूरा कर लिया गया है.
शेष कूप का निर्माण शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में हरला पंसस हुलास यादव ने स्थायी समिति गठन किये जाने का प्रस्ताव पारित किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया और सात अगस्त तक कमेटी गठन करने की तिथि निर्धारित हुई.
धोथो पंचायत के दरियाडीह उमवि के चार शिक्षक पर कार्रवाई में हो रहे विलंब पर बीडीओ ने बीइइओ को कड़ी फटकार लगायी और मो नेजाम, मो इलियास का वेतन बंद करने तथा शिक्षक सचिव मैनेजर सिंह व मो कासीम को निलंबित करने का निर्देश दिया.
बैठक में सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार राय, विधायक प्रतिनिधि मंजूर अंसारी, अशोक साव, नौशाद आलम, जुल्फीकार अली, उमाशंकर चरण पहाड़ी, सुनीता विश्वकर्मा, सुलोचना देवी, मुखिया रिंकू वर्मा, अशोक पासवान, बालमुकुंद राय, निदान संस्थान के सुदेश राणा, रविशंकर पासवान, आरबी सिन्हा, शंकर चौधरी, एएसआइ योगेंद्र यादव आदि मौजूद थे.