राजधनवार. जाते-जाते सर्द मौसम ने एक बार फिर से अंगड़ाई ली है. बुधवार से ही आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने गरम पोशाक निकलवा दी. रही-सही कसर गुरुवार सुबह से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने पूरा कर दिया.
सुबह आठ बजे शुरू झमाझम बारिश के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके. जरूरी काम से निकलने वालों को गरम पोशाक के साथ-साथ छत्तरी व रेनकोट का भी सहारा लेना पड़ा. सड़कों पर भी घंटों सन्नाटा सा छाया रहा. हालांकि आधे घंटे में बारिश रूक भी गयी, लेकिन दिन में कई बार बारिश हो जाने से मौसम पुन: सर्द हो गया. धनवार बाजार की जाम नालियों के उफान से कई जगह सड़क पर कचरा भी फैल गया.
खेतों में खुशी, खलिहानों में गम : बेमौसम की बारिश से गेहूं, चना, सरसों आदि कई फसलों को पटवन का लाभ भी मिल गया है. इससे किसानों में खुशी है. खलिहानों में पड़ी बिचाली के भींग जाने से उनके सड़ने की आशंका भी जतायी जा रही है. ऐसे में किसानों में मवेशियों के चारा की चिंता भी बढ़ गयी है. सर्वाधिक नुकसान ईंट भट्ठा का काम कर रहे लोगों का हुआ है. प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों गांवों में इन दिनों ईंट भट्ठा लगाने का काम देख रहा है. बारिश से कच्ची ईंटों का नुकसान होने से भट्ठा मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि, भट्ठा पर चढ़ गयी ईंट को तिरपाल व प्लास्टिक से ढक कर बचाने की कशिश की जा रही है.