गिरिडीह. गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार ने जिला के विभिन्न सर्किल व थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. तिसरी के पुलिस निरीक्षक अमरनाथ को नगर, नगर में पदस्थापित अवध बिहारी पांडेय को नियंत्रण कक्ष, जमुआ में पदस्थापित कपिलदेव पोद्दार को तिसरी, मुफस्सिल में पदस्थापित विनय कुमार सिंह को जमुआ, गांडेय में पदस्थापित अनूप कर्मकार को डुमरी, डुमरी में पदस्थापित रामेश्वर उरांव को सरिया तो सरिया में पदस्थापित रामलाल राम को मुफस्सिल सर्किल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.
इसी तरह, जमुआ में पदस्थापित थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को मुफस्सिल, मुफस्सिल थाना में पदस्थापित आरके राणा व नगर थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी केएन सिंह को लाइन, नवडीहा ओपी में पदस्थापित केदारनाथ प्रसाद को जमुआ थाना प्रभारी, नगर थाना में पदस्थापित जेएसआइ नारद पासवान को नवडीहा ओपी में पदस्थापित किया गया है.