18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन जारी रहा अंजनशलाका महोत्सव

12 दिवसीय चित्र परिचय : 21 – शोभा यात्रा में आचार्य कीर्तियश सुरीश्वर जी महाराज, 37 – यात्रा में शामिल साध्वी, 38 – वरघोड़ा मधुबन. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल तलहटी तीर्थ क्षेत्र में 12 दिवसीय अंजनशलाका सह प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को दूसरे दिन जारी रहा. सुबह विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. गोशाला नगर से […]

12 दिवसीय चित्र परिचय : 21 – शोभा यात्रा में आचार्य कीर्तियश सुरीश्वर जी महाराज, 37 – यात्रा में शामिल साध्वी, 38 – वरघोड़ा मधुबन. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल तलहटी तीर्थ क्षेत्र में 12 दिवसीय अंजनशलाका सह प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को दूसरे दिन जारी रहा. सुबह विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. गोशाला नगर से निकल कर यह शोभा यात्रा आसपास के मंदिरों का दर्शन कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पूजा पाठ व विधान कराया गया. बताया गया कि यह कार्यक्रम जैनाचार्य कीर्तियश सुरीश्वर जी महाराज के सान्निध्य में चल रहा है. इस दौरान आचार्य कीर्तियश सुरीश्वर जी महाराज ने कहा कि जिनेश्वर देव की भक्ति यह परमानंद संपत्ति का बीज है. उन्होंने कहा कि सम्मेद शिखर तलेटी तीर्थ का जोड़ा पूरे विश्व में नहीं है. मंदिर में प्रभु प्रवेश होगा तब भक्त ये सोचे कि उनके मन मंदिर में प्रभु पधार रहे हैं. अंतर की भूमिका स्वच्छ हो तो ही प्रभु पधारते हैं. हृदय को अतिपवित्र बनाकर मोहत्सव को मनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें