पुरस्कार वितरण के साथ दो दिनी बाल समागम कार्यक्रम संपन्नचित्र परिचय-27. मंचासीन बीडीओ,बीइइओ व अन्यगांडेय. बाल समागम बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार कर गया. शिक्षा के साथ खेल-कूद के प्रति बच्चों ने अपनी प्रतिभा का काबिले तारीफ जौहर दिखाया. उक्त बातें प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी रघुनाथ रजक ने कही. वे शुक्रवार को दो दिनी बाल समागम के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. श्री रजक ने कहा कि बच्चों ने अनुशासन का परिचय दिया और अपनी प्रतिभा के बल पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में चयनित हुए जो सराहनीय है. कहा कि हार जीत अपने स्थान पर है. जो विजयी हुए वे अपना खेल निरंतर जारी रखें और जो हारे हैं वे भविष्य में बेहतरी की प्रेरणा लें. आउट डोर व इंडोर प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को बीडीओ कपिल कुमार, बीइइओ रघुनाथ रजक, उमेश प्रसाद समेत कई ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ अशोक कुमार रजक, प्रकाश राम, शिक्षक केदार राय, सुधीर गुप्ता, छोटेलाल मुर्मू, अनंत झा, अनुग्रह स्वामी, मुस्तकीम अंसारी, मो. शमीम, मो. मुख्तार, भैया मुर्मू, धर्मेंद्र तिवारी, वसंत कुमार, गणेश विद्यार्थी, मनोज हाजरा समेत कई मौजूद थे.
नयी ऊर्जा का संचार कर गया बाल समागम : रजक
पुरस्कार वितरण के साथ दो दिनी बाल समागम कार्यक्रम संपन्नचित्र परिचय-27. मंचासीन बीडीओ,बीइइओ व अन्यगांडेय. बाल समागम बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार कर गया. शिक्षा के साथ खेल-कूद के प्रति बच्चों ने अपनी प्रतिभा का काबिले तारीफ जौहर दिखाया. उक्त बातें प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी रघुनाथ रजक ने कही. वे शुक्रवार को दो दिनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement