गिरिडीह. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र सिन्हा छोटन ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर जल कर में जनता को सुविधा देने की मांग की है. ज्ञापन में श्री सिन्हा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों से जलापूर्ति के बदले दो-दो टैक्स लिया जा रहा है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि एक तरफ होल्डिंग टैक्स के साथ जल कर के रूप में टैक्स लिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिर उसी होल्डिंग से जल शुल्क की वसूली भी की जा रही है. कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के सभी मुहल्लों में एक समान जलापूर्ति भी नहीं की जाती है. कई वार्डों के कुछ मुहल्लों में जलापूर्ति एकदम नहीं की जा रही है, परंतु फिर भी वहां रहने वाले होल्डिंग धारियों से होल्डिंग टैक्स के साथ जल कर एवं अलग से जल शुल्क की वसूली हो रही है. कहा कि वार्ड नंबर 12 इसका उदाहरण है. श्री सिन्हा ने कहा कि एक वर्ष पूर्व जब पीएचइडी जलापूर्ति करता था तो सिस्टम दुरुस्त रहता था. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से नप ने इसे अपने जिम्मे लिया है तब से जलापूर्ति की आड़ में पैसे की बंदरबांट हो रही है. श्री सिन्हा ने अलग से जल शुल्क के कर से नागरिकों को राहत देने की मांग की है. श्री सिन्हा ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया तो 15 दिनों के बाद कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी.
BREAKING NEWS
जलापूर्ति के बदले दो-दो टैक्स ले रहा नप : नरेंद्र—
गिरिडीह. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि नरेंद्र सिन्हा छोटन ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर जल कर में जनता को सुविधा देने की मांग की है. ज्ञापन में श्री सिन्हा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों से जलापूर्ति के बदले दो-दो टैक्स लिया जा रहा है, जो सरासर गलत है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement