17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधनवार में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता —

चित्र परिचय : 23 – खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं राजधनवार. बाल समागम कार्यक्रम के तहत गुरुवार को धनवार पुनीत राय स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के 273 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों से एक हजार से अधिक (वर्ग एक से पांच तक) छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ […]

चित्र परिचय : 23 – खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं राजधनवार. बाल समागम कार्यक्रम के तहत गुरुवार को धनवार पुनीत राय स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रखंड के 273 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों से एक हजार से अधिक (वर्ग एक से पांच तक) छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अनिल कुमार व सर्व शिक्षा के सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड़ और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. छात्र-छात्राओं के अलग-अलग दौड़ के क्रम में 100 मीटर दौड़ में आशीष, सयुब व जहांगीर तथा उर्मिला, काजल व रानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर में नीतेश, सदीक तथा संतीषी, खुशबू व अंजु ने, 400 मीटर में सागर, संजय व अंकित तथा पालो कुमारी, रूपा कुमारी व नीलम ने अव्वल स्थान प्राप्त किये. बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर व विनोद तिवारी ने बताया कि वर्ग 6 से 8 तक के छात्रों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को कराया जायेगा तथा अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 30-31 जनवरी को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे. मौके पर सीआरपी, बीपीओ, लेखापाल, रिसोर्स शिक्षक व शिक्षक पवन कुमार, अरविंद पांडेय, सुनील कुंवर, आशिष उज्ज्वल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें