डीवीसी उपकेंद्र में जड़ा ताला, पांच घंटे सप्लाइ ठप-मेनडीवीसी विद्युत उपकेंद्र के समक्ष झामुमो का धरनाकमांड एरिया में प्राथमिकता पर बिजली दे : सोनूचित्र परिचय : 6. डीवीसी विद्युत केंद्र के गेट के समक्ष धरना पर बैठे झामुमो नेता व कार्यकर्ता गिरिडीह. झामुमो जिला समिति ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिजली कटौती के खिलाफ बुधवार को भोरंडीहा स्थित डीवीसी उपकेंद्र में तालाबंदी करने के साथ विद्युतापूर्ति ठप करा दी. फलत: लगभग पांच घंटे तक जिले में बिजली आपूर्ति ठप रही. बाद में डीवीसी विद्युत केंद्र (भोरंडीहा) के गेट को जाम करते हुए धरना का आयोजन किया गया. सुचारु आपूर्ति में विफल : मौके पर झामुमो नेता सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि डीवीसी द्वारा बिजली कटौती के कारण लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है. डीवीसी अपने कमांड एरिया में बिजली की सुचारु आपूर्ति करने में विफल है. इससे लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि डीवीसी की परियोजना के कारण यहां की जनता विस्थापन, पलायन व प्रदूषण जैसी समस्याएं झेल रही है. स्थानीय जनता की बजाय यहां की बिजली का लाभ दिल्ली को मिल रहा है. कहा : डीवीसी अपना सामाजिक दायित्व निभाने में विफल हो रहा है. श्री सोनू ने कहा कि डीवीसी से गिरिडीह को प्राथमिकता के आधार पर बिजली नहीं मिला तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. डीवीसी की मनमानी पर रोष : जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह एवं जिला सचिव संजय सिंह ने कहा कि बिजली आपूर्ति में डीवीसी लगातार मनमानी कर रहा है. इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने विद्युतापूर्ति को दुरुस्त करने की मांग की. धरना में सामाजिक सहभागिता के मुद्दे पर मजदूर संगठन समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता शरीक हुए.
BREAKING NEWS
डीवीसी की कटौती के खिलाफ झामुमो सड़क पर
डीवीसी उपकेंद्र में जड़ा ताला, पांच घंटे सप्लाइ ठप-मेनडीवीसी विद्युत उपकेंद्र के समक्ष झामुमो का धरनाकमांड एरिया में प्राथमिकता पर बिजली दे : सोनूचित्र परिचय : 6. डीवीसी विद्युत केंद्र के गेट के समक्ष धरना पर बैठे झामुमो नेता व कार्यकर्ता गिरिडीह. झामुमो जिला समिति ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिजली कटौती के खिलाफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement