28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु मंदिर पिहरा का वार्षिकोत्सव शुरू

निकलीं भव्य झांकियां गावां. पिहरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पथ संचलन व आकर्षक झांकियों के साथ मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव शुरू हो गया. मौके पर घोष दल के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पिहरा, मानपुर, खेरडा समेत कई गांवों में मुख्य पथों का भ्रमण किया. मौके पर भारत माता, कृष्ण-अर्जुन, महारानी लक्ष्मी […]

निकलीं भव्य झांकियां गावां. पिहरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पथ संचलन व आकर्षक झांकियों के साथ मंगलवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव शुरू हो गया. मौके पर घोष दल के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पिहरा, मानपुर, खेरडा समेत कई गांवों में मुख्य पथों का भ्रमण किया. मौके पर भारत माता, कृष्ण-अर्जुन, महारानी लक्ष्मी बाई, वीर हमीद, मंगल पांडेय एवं दुर्गावती की आकर्षक एवं भव्य झांकियां भी निकाली गयीं. जगह-जगह पर लोगों ने पुष्पवृष्टि करके छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. नेशनल युवा क्लब के सदस्यों ने पथ में जल एवं अल्पाहार की व्यवस्था की थी. पथ संचलन के समय प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखी थी. 21 जनवरी को खेलकूद, 22 को रंगारंग कार्यक्रम एवं 23 को मातृ सम्मेलन आयोजित होंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य बीके पांडेय, राजेंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम, चंचला देवी, मुकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, नाजिया परवीन, रंजीत कुमार, श्यामसुंदर सिंह, रवींद्र चौधरी, प्रदीप कुमार राय, अनुपम कुमारी, सीआरपी अजय पंडित, प्रवीण स्वर्णकार समेत काफी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें