सरिया. घटते जल स्तर को उठाने का सपना संजोये उत्तर प्रदेश के अवर पुलिस महानिदेशक महेंद्र प्रसाद ने इन दिनों जल संरक्षण पर केंद्रित एक महती प्रोजेक्ट शुरू किया है़ सरकारी नौकरी की बड़ी और गंभीर जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए वह अपना खाली वक्त इस रचनात्मक कार्य के लिए लगाते हैं.
उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रोजेक्ट से बुंदेलखंड झांसी, मुंबई, लखनऊ जैसे महानगरों में जल संरक्षण कर पेयजल की किल्लत दूर की जा सकेगी़ सरिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये श्री प्रसाद ने पत्रकारों को अपने प्रोजेक्ट से रूबरू कराते हुए इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला़ ‘नो बजट, नो टाइम’ के आधार पर काम : ‘नो वाटर नो लाइफ’ को प्राथमिकता देते हुए भारत के 11 प्रांतों में इन्होंने ‘नो बजट, नो टाइम’ के आधार पर अपना प्रोजेक्ट शुरू किया है़ ‘नो बजट, नो टाइम’ से उनका आशय बिना किसी लागत के फुरसत के क्षणों में इस रचनात्मक काम के लिए अपना वक्त देना है.
लखनऊ जैसे महानगरों में 16 माह के अथक प्रयास 40 फुट तक का पानी फिलहाल दस फुट तक आ गया है़ इससे बरसात का पानी संरक्षण कर जल स्तर को ऊपर उठाया जा सकता है़ उन्होंने कम खर्च तथा कम जमीन में घर-घर पानी रिचार्ज करने के लिए आंदोलन चलाने की बात कही़ नतीजतन देश को प्रति वर्ष दो खरब सात अरब यूनिट बिजली की बचत होगी़ दूसरी ओर, कम खर्च में भी तालाब को कीचड़ जमा होने से बचाया जा सकता है़