गिरिडीह. पिछले एक माह से गिरिडीह सदर प्रखंड में आधार कार्ड नहीं बन रहा है. इससे आम लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने बताया कि वे प्रतिदिन आधार कार्ड बनाने के लिये ब्लॉक का चक्कर काटने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने उपायुक्त से प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था शुरू कराने की मांग की है. इधर विभागीय सूत्रों ने बताया कि मशीन खराब होने के कारण कुछ दिनों से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है.