सेहत. पल्स पोलियो अभियान शुरू, प्रथम चरण में 61.7 प्रतिशत बच्चे शामिलचित्र परिचय : 6 – बच्चों को पोलियो की खुराक देते उपायुक्त व सीएस, 7 – गिरिडीह लेडीज क्लब द्वारा आयोजित शिविर में पोलियो की खुराक देते एएनएम गिरिडीह. पूरे जिले में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को दो लाख 98 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन गिरिडीह के उपायुक्त डा. मुकेश वर्मा ने गिरिडीह सदर अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में किया. जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाया गया था. जबकि यात्रा कर रहे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कई चलंत बूथ भी बनाये गये थे. सिविल सर्जन डा. एस सन्याल ने बताया कि गिरिडीह जिले में 2 लाख 98 हजार 8 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. जिले में पहले दिन 61.7 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा दी गयी. बाकी बचे 38 प्रतिशत बच्चों को दूसरे दिन डोर-टू-डोर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में 4 लाख 83 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 8 ट्रांजिट शहर के रेलवे स्टेशन, हुट्टी बाजार सहित घनी आबादी वाले क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का काम किया जा रहा है. बगोदर में 34,705, बेंगाबाद में 16,381, बिरनी में 23,116, देवरी में 24,521, डुमरी में 24,663, गांडेय में 24,701, गावां में 16,952, जमुआ में 28,551, पीरटांड़ में 8,444, राजधनवार में 32,862, गिरिडीह में 34,092, तिसरी में 8,817, गिरिडीह अरबन में 11,486 बच्चों को अभियान के पहले दिन पोलियो की खुराक दी गयी.
2.98 लाख बच्चों ने ली ‘दो बूंद’
सेहत. पल्स पोलियो अभियान शुरू, प्रथम चरण में 61.7 प्रतिशत बच्चे शामिलचित्र परिचय : 6 – बच्चों को पोलियो की खुराक देते उपायुक्त व सीएस, 7 – गिरिडीह लेडीज क्लब द्वारा आयोजित शिविर में पोलियो की खुराक देते एएनएम गिरिडीह. पूरे जिले में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को दो लाख 98 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement