चित्र परिचय : 39 – शव को देखने उमड़ी भीड़ राजधनवार. धनवार थानांतर्गत लखैवाबर (खेसनाल) के एक निर्जन कुएं में एक अज्ञात युवक का शव तैरते मिलने से रविवार दोपहर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. देखते-देखते खेसनाल, मरपोका, गोसाय बीघा, बल्हरा आदि से सैकड़ों लोगों की वहां भीड़ उमड़ पड़ी. धनवार थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लाश को कुएं से बाहर निकाला. लाश दो-तीन दिन पुरानी लग रही थी. शव पर जख्म के निशान भी नहीं दिख रहे थे. दाहिने हाथ पर गोदना से लाटो लिखा हुआ था. काफी प्रयास के बावजूद लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी. कयास लगाया जा रहा था कि युवक (उम्र लगभग 25 वर्ष) संभवत: नशे में रोड किनारे के कुएं में डूब गया होगा. कुछ मजदूर उसके खेसमी-नवलशाही (कोडरमा) तरफ के होने की संभावना व्यक्त कर रहे थे. बताया गया कि कुएं से कुछ दूर उल्टी किये जाने के निशान मिले हैं तथा मृत अज्ञात युवक के पॉकेट से एक चिलम और माचिस बरामद हुआ है. पुलिस जरूरी जांच पड़ताल के बाद लाश को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही थी. मौके पर मौजूद माले सचिव किशोरी अग्रवाल, ग्रामीण राकेश मिश्रा, राजकुमारी सिंह, कपिल चौधरी, मुखिया कांग्रेस यादव आदि ने पुलिस से मामले के उद्भेदन की मांग की है.
कुएं में मिली अज्ञात युवक की लाश
चित्र परिचय : 39 – शव को देखने उमड़ी भीड़ राजधनवार. धनवार थानांतर्गत लखैवाबर (खेसनाल) के एक निर्जन कुएं में एक अज्ञात युवक का शव तैरते मिलने से रविवार दोपहर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. देखते-देखते खेसनाल, मरपोका, गोसाय बीघा, बल्हरा आदि से सैकड़ों लोगों की वहां भीड़ उमड़ पड़ी. धनवार थाना प्रभारी नीरज कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement