चित्र परिचय : 24 – कचरा, 25- राकेश दूबे, 32 – मनोज साव, 33 – अकरम रजा, 26 – जिप सदस्य विनय संथालिया राजधनवार. धनवार बस पड़ाव में पिछले वर्ष जिला परिषद की राशि से बनी 35 दुकानों का अब तक आवंटन नहीं हुआ है. अधिकांश दुकानों की नीलामी हो चुकी है, लेकिन दुकानदारों को अब तक उनकी चाबी नहीं दी गयी है. ऐसे में सभी दुकानें बंद रह रही हैं और परिसर कचरा भंडार बन गया है. चाबी नहीं सौंपे जाने से दुकानों का मासिक किराया भी शुरू नहीं हो पाया है. फलत: विभाग को हर माह हजारों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. क्या कहते हैं दुकानदार राकेश दूबे : लगभग छह माह पूर्व 46000 का भुगतान कर ऊंची बोली लगाकर नीलामी में दुकान ली थी. कुछ धंधा शुरू कर रोजी रोटी कमाने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक जिला परिषद द्वारा दुकान सुपुर्द नहीं किये जाने से बेरोजगारी बरकरार है. अकरम रजा : मैंने नीलामी में 37 हजार रु में दुकान ली थी. छह माह गुजर गये, चाबी नहीं मिली. दो पैसा कमाने के लिए दुकान खरीदने में पूंजी फंसायी थी. विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए. मनोज साव : भुगतान किये महीनों गुजर गये. चाबी मिलनी तो दूर अब तक एग्रीमेंट भी नहीं हुआ है. दुकान सुपुर्द नहीं किये जाने से व्यवसाय में परेशानी हो रही है. शीघ्र ही मिलेगी चाबी : जिप सदस्य जिप सदस्य विनय संथालिया ने बताया कि 17 जनवरी की बैठक में मामले को रखा जा चुका है. इसी सप्ताह बस पड़ाव परिसर में ही विवाह भवन का भी शिलान्यास होना है. इसी क्रम में परिसर की सफाई होगी तथा दुकानदारों को उनकी दुकान की चाबी भी सौंप दी जायेगी. संवाददाता रामकृष्ण
दुकानदारों को नहीं मिली चाबी, परिसर बना कचरा भंडार
चित्र परिचय : 24 – कचरा, 25- राकेश दूबे, 32 – मनोज साव, 33 – अकरम रजा, 26 – जिप सदस्य विनय संथालिया राजधनवार. धनवार बस पड़ाव में पिछले वर्ष जिला परिषद की राशि से बनी 35 दुकानों का अब तक आवंटन नहीं हुआ है. अधिकांश दुकानों की नीलामी हो चुकी है, लेकिन दुकानदारों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement