भेलवाघाटी. हरियाडीह पंचायत के मुखिया रघु मरांडी ने कहा कि हरियाडीह पंचायत के लोगों को पेंशन नहीं मिला है. यहां के लोग दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करने को विवश हैं. पेंशन स्वीकृति के लिए आवेदन भर कर पंचायत सेवक द्वारा कार्यालय में जमा भी कराया गया था. लेकिन एक भी लोगों का पेंशन स्वीकृत नहीं हुआ है.
मुखिया ने बीडीओ से योग्य लोगों को पेंशन देने की मांग की है. मांग करने वाले वार्ड सदस्य बिंदु हेंब्रम, सोमनारायण मुर्मू जीव कुमार मुर्मू, लालजीत पंडित, वजीर पंडित, रसिक किस्कू, छेदी तुरी आदि शामिल है.