गिरिडीह. स्वैच्छिक संस्था ‘दिशा संवाद’ ने शनिवार को मोहनपुर पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मुखिया संजु देवी ने की. मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक एसी लाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया.
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि महिलाएं इसका लाभ उठायें. श्री लाल ने पंच सूत्र के सिद्धांत का नियमित रूप से पालन करने और समाज में व्याप्त कुप्रथा को खत्म करने पर भी जोर दिया. ग्राम सभा में 14 स्वयं सहायता समूह को चक्रीय निधि राशि लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर रवींद्र प्रसाद वर्मा, गीता देवी, सुनीता देवी, अन्नू देवी, मीना देवी, असीरन बेगम, कौशल्या देवी, भुवनेश्वरी देवी आदि मौजूद थे.