28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह कॉलेज में निवेशक जागरूकता शिविर

चित्र परिचय : 13.कार्यक्रम में उपस्थित लोगगिरिडीह. रुद्रा फाउंडेशन के बैनर तले गिरिडीह कॉलेज में शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड का निवेशक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रशिक्षक संतोष कुमार ने वाणिज्य की छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज […]

चित्र परिचय : 13.कार्यक्रम में उपस्थित लोगगिरिडीह. रुद्रा फाउंडेशन के बैनर तले गिरिडीह कॉलेज में शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड का निवेशक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रशिक्षक संतोष कुमार ने वाणिज्य की छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के वाणिज्य संकाय के छात्रों को कैपिटल मार्केट व शेयर मार्केट में निवेश के तकनीकी पहलू से दो चार कराया. व्यावहारिक ज्ञान का होना जरूरी : मौके पर उपस्थित रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद शबीह अशरफ ने कहा कि छात्राओं को किताबी ज्ञान के अलावे व्यावहारिक ज्ञान का होना जरूरी है. मौके पर गिरिडीह कॉलेज के प्रोफेसर डा. अनिल कुमार वार्ष्णेय ने छात्रों को बताया कि शेयर बाजार के क्षेत्र में छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं. मौके पर गिरिडीह वाणिज्य के विभाग अध्यक्ष प्रो डा रवि कृष्ण सह विभागाध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह चौबे, निरंजन मेलगंडी, रवि कुमार, राजेश मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें