गिरिडीह. त्रिस्तरीय बाल समागम की सफलता को लेकर विभाग ने रणनीति बनायी है. इसके तहत 19, 20 जनवरी को विद्यालय, 22, 23 जनवरी को प्रखंड व 30, 31 जनवरी को जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच दौड़, लंबी व उंची कूद, वाद-विवाद,भाषण, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता होगी. चयनित बच्चों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. यह जानकारी डीएसइ महमूद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने कई सुझाव दिये थे. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने प्रखंड स्तर पर ज्ञान-विज्ञान, स्वच्छता व वातावरण, कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. जबकि डीपीआरओ वीरू प्रसाद कुशवाहा ने ऊर्जा संरक्षण व स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया. साथ ही एडीपीओ कौशल किशोर ने जीवन में खेलकूद के महत्व विषय पर विशेष जोर दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी डीइओ व डीएसइ को दी गयी है. साथ ही कार्यक्रम स्थल की वीडियोग्राफी कराने की जिम्मेवारी डीपीआरओ को दी गयी है. जिला स्तर पर 1100 प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बाल समागम की सफलता को ले विभाग ने बनायी रणनीति
गिरिडीह. त्रिस्तरीय बाल समागम की सफलता को लेकर विभाग ने रणनीति बनायी है. इसके तहत 19, 20 जनवरी को विद्यालय, 22, 23 जनवरी को प्रखंड व 30, 31 जनवरी को जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच दौड़, लंबी व उंची कूद, वाद-विवाद,भाषण, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता होगी. चयनित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement