24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, भुजाली, चार मोबाइल व बाइक जब्त डुमरी/इसरी बाजार : निमियाघाट पुलिस ने सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक भुजाली, चार मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है. […]

देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, भुजाली, चार मोबाइल व बाइक जब्त
डुमरी/इसरी बाजार : निमियाघाट पुलिस ने सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक भुजाली, चार मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है.
गुप्त सूचना के आधार निमियाघाट थाना प्रभारी रुखसार अहमद ने यह कार्रवाई की. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने यह जानकारी निमियाघाट थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत में दी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई : डीएसपी श्री कुजूर ने बताया कि निमियाघाट थाना प्रभारी रुखसार अहमद को कुछ अपराधियों द्वारा निमियाघाट थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे होने की गुप्त सूचना मिली थी.
त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ जीटी रोड पर डुगडुगिया के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान निमियाघाट से डुमरी की ओर आ रही एक बाइक में सवार तीन लोगों ने वाहन चेकिंग देख अपनी बाइक को मोड़ लिया. यह देख पुलिस ने बाइक का पीछा किया और उसपर सवार तीनों व्यक्तियों को धर दबोचा.
तलाशी में मिले हथियार : तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के पास से नौ एमएम का देशी पिस्तौल, एक मैगजीन व दो जिंदा कारतूस तथा अन्य के पास से एक भुजाली व चार मोबाइल फोन बरामद हुआ. पुलिस ने बाइक (जेएच 09 ए 9466) को भी जब्त कर लिया. पकड़े गये अपराधी बंदियो चंद्रपुरा निवासी रवींद्र पांडेय तथा दुग्धा निवासी दीपक राजभर व छोटू सिंह से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि इन अपराधियों के निशाने पर जीटी रोड़ में गुजरने वाले मवेशी व्यापारी थे. पुलिस को अपराधियों की सूचना मिलने पर तीनों अपराधी पकड़े गये.
डीएसपी श्री कुजूर ने बताया कि रवींद्र पांडेय कुछ दिन पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से छूटा है. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में डुमरी के पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर उरांव व थाना प्रभारी रुखसार अहमद भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें