27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकतपुर उवि में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी

गिरिडीह. मकतपुर उच्च विद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवकों के कंधे पर है. इसलिए युवाओं को मानव जाति के कल्याण के […]

गिरिडीह. मकतपुर उच्च विद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवकों के कंधे पर है. इसलिए युवाओं को मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए. शिक्षक हेमंत कुमार कोले ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि एक-एक व्यक्ति को अपना आचरण व व्यवहार शुद्ध रखना चाहिए. इससे बेहतर समाज का निर्माण होगा और राष्ट्र मजबूत होगा. इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में सुधांशु कुमार को प्रथम, ललन कुमार प्रजापति को द्वितीय व रोशन विश्वकर्मा को तृतीय,भाषण प्रतियोगिता में समीर कुमार वर्मा को प्रथम, ललन कुमार प्रजापति को द्वितीय व विशाल कुमार को तृतीय स्थान मिला. विजयी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन श्री बिहारी व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर महेश प्रसाद सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, मुरारी प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार, मो सरफराज अहमद, कुमारी मंजु, दीपशिखा बास्के, लक्ष्मीकांत पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें