बेंगाबाद. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बीबी सिंह ने प्रखंड परिसर स्थित अस्पताल भवन में शनिवार को प्रखंड की सहियाओं को पल्स पोलियो का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान श्री सिंह ने सहियाओं को स्वास्थ्य संबंधी कई टिप्स दिये. 0-5 वर्षों तक के बच्चों को पल्स पोलियो का खुराक देने की अनिवार्यता बातायी.
पल्स पोलियो का प्रथम चरण 18, 19 व 20 जनवरी, दूसरा चरण 22, 23 व 24 जनवरी को होगा. 18 व 22 जनवरी को बूथ पर पोलियो की खुराक बच्चों को दी जायेगी. जबकि 19, 20 और 23, 24 जनवरी को डोर टू डोर जाकर पोलियो की खुराक बच्चों को दिये जायेंगे. कहा कि मोतियाबिंद से पीडि़त लोगों का ऑपरेशन अस्पताल भवन में रविवार को संस्था द्वारा किया जायेगा. मौके पर राजदा खातून, दिवाकर गुप्ता, गणेश विश्वकर्मा, सुनैना देवी, शांति देवी, रेणु देवी, रिंकी देवी, राजकुमारी देवी, फूलकुमारी देवी, गीता देवी, सुनीता शर्मा, किरण देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.