समितियों के गठन का दिया निर्देश : हेडिंगचित्र परिचय : 1, 2 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में एक बैठक की. बैठक में सरकारी स्कूलों में आहूत बाल समागम कार्यक्रम को सफल करने पर विशेष जोर दिया गया. डीसी ने बताया कि 19 से 31 जनवरी तक जिले भर के स्कूलों में बाल समागम कार्यक्रम आहूत किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर 19-20 जनवरी, प्रखंड स्तर पर 22-23 जनवरी तथा जिला स्तर पर 30-31 जनवरी को कार्यक्रम आहूत किया जाना है. स्वयंसेवी संस्थाओं से भागीदारी निभाने की अपीलविद्यालय स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं ही प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी ही भाग ले सकते हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीसी ने आवास, भोजन, सुरक्षा यातायात समिति बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने स्वयंसेवी संस्थाओं, बैंकों एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से भी उक्त कार्यक्रम में भागीदारी निभाने की अपील की. मौके पर ये थे मौजूदबैठक में डीडीसी दिनेश प्रसाद, निदेशक अवध नारायण प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो इश्तियाक अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा, डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसइ महमूद आलम, एडीपीओ कौशल किशोर समेत सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े कई पदाधिकारी व शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि थे.
बाल समागम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीसी की बैठक
समितियों के गठन का दिया निर्देश : हेडिंगचित्र परिचय : 1, 2 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement